अमित जोगी ने ट्वीट कर की घोषणा , छत्तीसगढ़  विधानसभा का चुनाव जोगी कांग्रेस नहीं लड़ेगी 

 रायपुर  एक नाटकीय घटनाक्रम में जोगी कांग्रेस के सर्वेसर्वा अमित जोगी ने खुद को और अपनी पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव से दूर कर लिया है. यह एक दूरगामी सोची समझी चाल लगती है. दरअसल जोगी कांग्रेस के 3 विधायक की बचे थे जिनमे लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह पिछले दिनों अंबिकापुर में भाजपा में शामिल हो गये है और बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा ने खुद को धीरे धीरे कांग्रेस के करीब कर लिया है. अजीत जोगी के बाद मरवाही सीट भी कांग्रेस ने छीन ली है. कोटा विधानसभा से पार्टी विधायक श्रीमती रेनू जोगी के बारे मे उनके पुत्र अमित जोगी ने स्पष्ट कर दिया है कि वो अगला चुनाव नहीं लड़ेंगी. इस बात की प्रबल सम्भावना लगती है कि अमित जोगी बदले राजनीति स्थिति में कांग्रेस में अपनी संभावना तलाश रहे हैँ.

जोगी कांग्रेस ने चुनावी राजनीति से दूर रहने का फैसला किया है ।जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने एक ट्वीट कर यह घोषणा की।अमित जोगी ने राजनीति से दूर रहने की बात कही। अपनी मां और कोटा विधायक रेणु जोगी के स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर राजनीति से दूर रहने की घोषणा की।अपनी माता रेणु जोगी की अमित जोगी सेवा करेंगे ।माँ की सेवा करूंगा, राजनीति करने के लिए उम्र पड़ी है।

अमित जोगी का ट्वीट – लोग पूछते हैं कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को मात्र 7 महीने बचे हैं और #JCCJ कुछ नहीं कर रही हैं।राजनीति जीवन से कभी बड़ी नहीं हो सकती।पापा श्री अजीत जोगी जी को खोने के बाद मेरे लिए मेरी माँ का स्वास्थ्य छत्तीसगढ़ की सत्ता से कहीं ज्यादा सर्वोपरि है और जब तक वो पूरी तरह…स्वस्थ्य नहीं हो जाती मैं उनके साथ साये की तरह रहूँगा।मेरा दुर्भाग्य है कि पापा के आखिरी क्षणों में मैं उनके साथ नहीं रह पाया। इस गलती को मैं मम्मी के साथ नहीं दोहरा सकता। इसलिए मेरा प्रथम उद्देश्य मम्मी का स्वस्थ होना है।बाक़ी सब राजनीति करने के के लिए पूरी उम्र पड़ी है।