*छत पर सोते रहे चोरों नें 60 हजार नगदी तथा सोने चांदी के आभूषण चुरा ले गये*

@रिपोर्ट - अजय यादव 

बदौसा। थाना क्षेत्र के कुल्लूखेड़ा गाँव में ताला तोड़ कर चोरों नें 60 हजार नगदी तथा सोने चांदी के आभूषण चुरा ले गये। पीडित नें प्रभारी निरीक्षक थाना बदौसा को तहरीर दे कर कार्यवाही की मांग की है। 
पीडित अबलाल पुत्र रामभवन ग्राम कुल्लू खेड़ा, थाना बदौसा, जिला बांदा नें प्रभारी निरीक्षक थाना बदौसा राजेन्द्र सिंह राजावत को 21 जुलाई 2024 को तहरीर दे कर बताया कि वह 13 जुलाई 2024 की रात परिवार सहित घर का ताला लगा कर छत में सो गये सुबह उसकी पत्नी फूल कुमारी छत से नीचे आयी तो देखा दरवाजे का ताला टूटा पड़ा था घर में सामान तितर वितर पड़ा हुआ है बक्से में रखे 60 हजार रुपये नगद, 250 ग्राम चांदी की हाफ पेटी, सोने की बेसर, सोने की नथ तीन तोला, चांदी की जंजीर सब चोर चुरा ले गये। पीडित नें लमेहटा चौकी में 14 जुलाई को लिखित सूचना दिया, 15 जुलाई को शक के आधार पर कुछ लोगों के नाम बताया मगर कोई कार्यवाही नहीं हुई। तब वह उनके पास आये हैं। पीडित नें प्रभारी निरीक्षक  बदौसा से रिपोर्ट दर्ज करके कार्यवाही करने की मांग की है।