वन्या’’ में गोंड़ पेंटिंग कलाकारों के पंजीयन के तहत जिले के 19 कलाकारों का किया गया पंजीयन

वन्या’’ में गोंड़ पेंटिंग कलाकारों के पंजीयन के तहत जिले के 19 कलाकारों का किया गया पंजीयन
गोंड़ पेंटिंग को जीआई टैग प्राप्त होने से कलाकारों को मिलेगा प्रोत्साहन
अनूपपुर / जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित ‘‘वन्या’’ भोपाल के द्वारा जिले में अधिकृत जीआई टैग उपयोगकर्ता हेतु गोंड़ पेंटिंग कलाकारों का पंजीयन भोपाल से आए जनजातीय कार्य और ‘‘वन्या’’ के 4 सदस्यीय अधिकारियों के दल द्वारा पंजीयन का कार्य कैम्प लगाकर किया गया। जिसमें जिले के गोंड़ पेंटिंग के 19 कलाकारों का पंजीयन किया गया है। बताया गया है कि भारत सरकार द्वारा वन्या को गोंड़ पेंटिंग का जीआई (जियोग्राफिकल इंडिकेषन्स) टैग प्राप्त है। जिसके तहत गोंड़ पेंटिंग के व्यावसायिक प्रचार-प्रसार व उद्यमिता विकास के साथ कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए पंजीयन का कार्य किया गया है। पंजीकृत गोंड पेंटिंग कलाकारों को विभागीय योजनाओं के माध्यम से लाभ प्राप्त होगा।