जनपद पंचायत बदरा में मृतक को भी बना दिया गया मजदूर हड़प रहा सचिव हितग्राही का पैसा
कोतमा। जनपद पंचायत अनूपपुर बदरा इन दिनों भ्रष्टाचार की सुर्खियों पर है प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत अनूपपुर बदरा अनूपपुर के ग्राम पंचायत फुल्कोना मैं सरपंच और रोजगार सहायक की मिली भगत से भ्रष्टाचार की नई इबादत लिख रही है जिसमें रोजगार सहायक विनोद चतुर्वेदी के कारनामे सुर्खियों पर है रोजगार सहायक विनोद चतुर्वेदी के द्वारा रिबन नामक हितग्राही का फर्जी हाजिरी भरकर सरकार के पैसों का गमन कर रहा है जबकि उक्त हितग्राही की मृत्यु ग्रामीणों ने बताया की 18 साल पहले ही हो चुकी है इसी प्रकार पवन नामक व्यक्ति का फर्जी हाजिरी लगाकर खाता किसी और का लगाकर पैसों का लेनदेन कर रहा है एक ही व्यक्ति के दो नाम पवन जो की 18 वर्ष की आयु अभी पूरा नहीं कर पाया है खाता नंबर किसी और का लगाया गया जो की जांच का विषय है इससे पहले भी विनोद चतुर्वेदी के कारनामे उजागर हो चुके हैं जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनूपपुर के बदरा को किया है ग्रामीणों ने बताया कि यदि इस संबंध को लेकर किसी तरह का जांच नहीं होता है तो उग्र आंदोलन करेंगे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अनूपपुर बदरा भी संदेहके घेरे में हैं।