ग्राम पंचायत मुड़धोवा तथा जमुनिहा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम सम्पन्न

ग्राम पंचायत मुड़धोवा तथा जमुनिहा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम सम्पन्न
अनूपपुर / जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत मुड़धोवा तथा जमुनिहा में मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष रामदास पुरी उपस्थित थे। इस अवसर पर जनपद पंचायत अनूपपुर की अध्यक्ष श्रीमती धनमती सिंह, जनपद पंचायत अनूपपुर की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री ऊषा किरण गुप्ता, जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी तथा ग्रामीणजन उपस्थित रहे। विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल के माध्यम से ग्रामीणों को योजनाओं की जानकरी दी गई। विकसित भारत संकल्प यात्रा आईईसी वैन द्वारा एलईडी चलचित्र के माध्यम से योजनाओं पर केन्द्रित लघु फिल्म तथा लाभार्थियों के संदेश प्रसारित किए गए। कार्यक्रम के दौरान अथितियो द्वारा केन्द्रीय एवं राज्य शासन की योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई तथा ग्रामीणों से पात्रतानुसार लाभ लेने की अपील की गई। इस अवसर पर पात्र हितग्रहियों को हितलाभ का वितरण भी किया गया।