उप यंत्री अंशुल अग्रवाल के विरुद्ध आजाक्स थाना अनूपपुर में हुईं शिकायत

जनपद पंचायत जैतहरी में पदस्थ उप यंत्री अंशुल अग्रवाल के विरुद्ध आजाक्स थाना अनूपपुर में हुईं शिकायत
अनूपपुर /जनपद पंचायत अनूपपुर बदरा के निवर्तमान उप यंत्री के विरुद्ध पूर्व सरपंच उमाकांत सिंह उईके ग्राम पंचायत पडौर के द्वारा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति जाति थाना अनूपपुर में शिकायत किया गया है वर्तमान में जनपद पंचायत जैतहरी के उप यंत्री अंशुल अग्रवाल को रेलवे बेलिया में पिछला हिसाब के संबंध में पूर्व सरपंच के द्वारा उप यंत्री को बोलने पर उप यंत्री क्रोधित हो कर जातिगत अपमान जनक गाली ग्लौज एवं जान से मारने मरवाकर फेंकवाने तक कि धमकी दे डाला उत्तर प्रदेश बिहार के गुंडों से मरवाकर फेंकवाने की धमकी दिया है उप यंत्री अंशुल अग्रवाल पूर्व सरपंच के कार्यकाल में पूर्व सरपंच से धोखा धडी कर जनपद पंचायत कार्यालय में जल्दी जल्दी कई कोरे बिल में हस्ताक्षर कराकर अपने चहेते बेंडर के बिल लगातार 12लाख रुपए पार कर दिया है समान प्रदान करने वाले बेंडर का बिल न लगाकर फर्जी बेंडर का बिल लगातार रुपए निकाल लिए हैं सामग्री प्रदान करने वाले बेंडर में सरष महाजन सेल्स एंड सर्विसेज बगडुमरा को बाकाया राशि नहीं मिला चूंकि उमाकांत सिंह सरपंच रहे हैं और इनके द्वारा ही सामग्री क्रय किया गया था उमाकांत को उक्त राशि के संबंध में सन 2021 -22 से घुमा रहा था समाग्री प्रदान करने वाले बेंडर का बकाया राशि काफी विलंब होने पर उमाकांत सिंह से बेंडर नाराजगी जता रहा था जिस विवशता होकर उमाकांत सिंह ने अपने निजी वाहन बोलोरो एवं ट्रेक्टर को बेचकर 7,80000.00लाख रुपए बेंडर को दिया और 4,20000.00लाख रुपए शेष बचा हुआ है पैसों के घोटाले में उप यंत्री ने अपना आपा खो दिया उप यंत्री अंशुल अग्रवाल के विरुद्ध अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति जाति थाना अनूपपुर कार्यवाही करता है या नहीं आगे देखने को मिलेगा शिकायत कर्ता उमाकांत सिंह उईके पूर्व सरपंच अंशुल अग्रवाल के गाली ग्लौज धमकी से काफी भयभीत हैं जिस संबंध में लिखित शिकायत देकर कार्यवाही की माग किए है।