बैगा समाज के लिए हुई बैठक
अनूपपुर। जिले के जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत अहीरगवां (पिपरहा टोला) मे माननीय श्रीमान कलेक्टर महोदय व वरिष्ठ पदाधिकारी एसडीओ महोदय ने बैगा जातियों का राशन कार्ड से खाद्यान्न मिल रहा है या नहीं एवं बैगा जातियों का जाति प्रमाण पत्र एवं आयुष्मान कार्ड बनवाने जांच की गया जांच जिसमें सभी आम जनों की उपस्थित रहे व आम नागरिक के समस्या का हल करने को योगदान की सफल करने को कहा गया  ग्राम के ग्राम के छेत्र आशा कार्यकर्ता , आशा सुपर वाइजर ,डब्लू एच ओ,  आंगन बाड़ी कार्य कर्ता व पद के अनुसार से संबंधित सभी को ड्यूटी पर कार्य करने को निर्देश दिया।