जनरल कोच से प्लेटफार्म के गैप में गिर युवक हुआ घायल ,बिलासपुर रेफर
बिजुरी। दिनांक 10/09/23 को गाड़ी संख्या 18241 दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस का बिजुरी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 01 पर समय लगभग 04ः00 बजे आगमन हुआ एवं समय 04ः10 बजे अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई  उसी समय 01 यात्री जिसका नाम सोहेल अहमद पिता रियाज अहमद उम्र 22 साल निवासी अलीनगर वार्ड नंबर 10 बिजुरी थाना बिजुरी जिला अनूपपुर (मध्यप्रदेश) जो की टिकट नंबर एएक्सए 59472688 के अनुसार दुर्ग से बिजुरी तक यात्रा कर रहा था। गाडी से उतरने के दौरान उक्त गाड़ी के जनरल कोच नंबर एसईबी 154650 से प्लेटफॉर्म के गैप में गिर गया कार्यरत रेल्वे सुरक्षा बल के प्रधान आरक्षक एसबी बानरा, कार्यरत पोर्टर तथा रेल्वे सुरक्षा बल गस्तीदल के प्रधान आरक्षक जगदेव राम की सहायता से घायल यात्री को निकालकर उपस्थित उनके परिजनों के साथ  उपलब्ध वाहन से प्राथमिक चिकित्सालय बिजुरी भेजा गया जहां पर कार्यरत चिकित्सक मनोज सिंह के द्वारा प्राथमिक उपचार कर बिलासपुर के लिए रेफर किया गया। इसके पश्चात गाड़ी पुनः समय 04ः15 बजे अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई।