जनसुनवाई में पति की मृत्यु के बाद सुनीता चतुर्वेदी को मिला संबल योजना का लाभ

उमरिया  - भरौला निवासी सुनीता चतुर्वेदी के पति रघुनंदन चतुर्वेदी की बीमारी से मृत्यु हो जाने पर संबल योजना से अनुग्रह राषि का लाभ जनसुनवाई के माध्यम से उपलब्ध कराया गया। साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी तथा संयुक्त कलेक्टर कमलेष पुरी द्वारा जिले भर से आए आवेदकों की समस्याओं को सुना गया ।कलेक्टर ने मोबाइल पर निर्देष देकर संबंधित अधिकारियों के माध्यम से समस्याओं का निराकरण कराया। जनसुनवाई में एसडीएम बांधवगढ़ सिद्धार्थ पटेल सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे। मानपुर उपखण्ड मे एसडीएम नेहा सोनी तथा पाली उपखण्ड मे तहसीलदार रमेष परमार की उपस्थिति मे खण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा जनसुनवाई की गई। 
    जनसुनवाई मे महरोई गांव से आए लोगों ने लोक निर्माण विभाग के माध्यम से महरोई खलेसर मार्ग की मरम्मत कराने, मानपुर जनपद के ग्राम दमोय से आए दुर्गेष मिश्रा ने सरपंच द्वारा निर्माण कार्यो मे भ्रष्टाचार किए जाने, भमरहा से आए शेख जुलानी द्वारा फर्जी पट्टा बनवाए जाने की जांच कराए जाने, मुदरिया से आए प्रेम सिंह ने स्वामित्व की जमीन पर अवैध कब्जा करने , सेमरिया से आए राम जी यादव ने शासकीय जमीन का रास्ता खुलवाने, कसेरू से आए सोनू लाल यादव ने पत्नी को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ दिलाने, कछराटोला से आए गुलषन चैधरी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाए जाने संबंधी आवेदन दिया।