जन्मदिन पर पौधारोपण कर दीया पर्यावरण का संदेश

उमरिया- जन्मदिन पर पौधारोपण करने की अनूठी पहल जिले के सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु तिवारी ने दर्जनों भर से ऊपर अपने युवा  साथियों व आंगनबाड़ी केंद्र नन्हे बच्चों के साथ मिल कर पोधारोपण किया है।उन्होंने ने अपने जन्मदिवस पर जितनी उम्र उतनी पौधारोपण कर लोगों को प्रकृति के संरक्षण का संदेश दिया है।  जन्मदिन के अवसर पर अनाथालय आश्रम में जाकर गरीब बच्चों को मिठाई, फल वितरण, आदि देकर भेंट किया।
हिमांशु तिवारी ने कहा कि व्यक्ति जन्मदिन पर और अन्य कार्यों पर कभी रुपए खर्च करता है। यह फिजूल खर्ची कर हमें प्रकृति के प्रति जागरूक होकर अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए।इस अवसर पर आगनवाड़ी परिसर के आस पास में लगाए गए पौधों की वृक्ष बनने तक नियमित रूप से देखभाल करने के प्रति शपथ भी ली है।पौधे ही धरती का श्रृंगार हैं, इसलिए इनकी देखभाल करना हमारा कर्तव्य है। पौधारोपण करने के उपरांत उपस्थित सभी बच्चों को खुशियों से भरा पैकेट भी प्रदान किया गया। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी सिंह,खुशी सेन, रिया सिंह राजपूत सुनील प्रजापति शिखा बर्मन पारस गौतम रविनेश चतुर्वेदी राहुल सिंह अंकित एवं सभी उपस्थित रहे।