अनूपपुर जिले मे पेसा एक्ट अंतर्गत सेक्टर स्तरीय प्रशिक्षण का आज द्वितीय दिवस
अनूपपुर। जन अभियान परिषद अनूपपुर द्वारा पेसा एक्ट के अंतर्गत सेक्टर स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन चारो विकासखण्डों में किया गया। सेक्टर स्तरीय प्रशिक्षण जनपद पंचायत अनुपपुर के ग्राम देवगवा, जैतहरी के ग्राम टकुहली, कोतमा के ग्राम बहेराबांध, पुष्पराजगढ़ के ग्राम खाटी मे आयोजित हुआ। इस प्रशिक्षण मे पंचायत उपबन्ध (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) नियम 2022 के प्रचार प्रसार एवं क्रियान्वयन मे सहयोग हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत से सचिव, रोजगार सहायक, पेसा मोबलाईजर, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सदस्य एवं सीएमसीएलडीपी के छात्र-छात्राओ ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। अनूपपुर, कोतमा विकासखण्ड मे प्रशिक्षण के शुभारम्भ मे जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक उमेश कुमार पांडेय, पुष्पराजगढ़ जनपद में पेसा जिला समन्वयक राजकुमार सिंह, जैतहरी में ब्लाक समन्वयक फते सिंह द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। परामर्शदाता एवं मास्टर ट्रेनर्स मोहन पटेल,मुकेश गौतम, सौरभ मिश्रा, विजय शर्मा, नाजिर खान,ओंकार सिंह, बब्बू चंद्रवंशी, टीकम नायक, अनुराधा तिवारी के द्वारा भी ग्राम सभा गठन से लेकर उनके दायित्व के सम्बंध में प्रकाश डाला गया। प्रशिक्षण मे पेसा अधिनियम की विस्तृत जानकारी, ग्राम सभाओं का गठन, अधिकार अन्य विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। जिला समन्वयक ने कहा कि एक्ट की बारीकियों को समझाने व लोगों के जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार व प्रयास हेतु मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पेसा अधिनियम 2022 लागू किया गया है। जिसकी परिणति हेतु अनूपपुर जिले के 4 जनपद के 20 सेक्टरों में पेसा मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण का आयोजन जन अभियान परिषद के माध्यम से किया जा रहा है।