पेसा ग्राम सभा से हुआ ग्राम पंचायत का विस्तार-अमिताभ श्रीवास्तव जन अभियान परिषद के उपनिदेशक पहुँचे पेसा प्रशिक्षण में

पेसा ग्राम सभा से हुआ ग्राम पंचायत का विस्तार-अमिताभ श्रीवास्तव
जन अभियान परिषद के उपनिदेशक पहुँचे पेसा प्रशिक्षण में
अनूपपुर I मुख्यमंत्री जी की मंशानुरूप पूरे प्रदेश में चलाई जा रही पेसा एक्ट की सेक्टर स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला अनूपपुर जिले के सभी सेक्टरों में आयोजित किया जा रहा है इसके तहत जैतहरी विकशखण्ड के ग्राम पपरोड़ी में एवं पुष्पराजगढ़ विकाशखण्ड के ग्राम बेनिबारी, में जन अभियान परिषद भोपाल से उपनिदेशक अमिताब श्रीवास्तव उपस्थित हुए उन्होंने पेसा कानून के बारे उपस्थित विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव,रो सहायक, पेसा मोबलाइजर,जनअभियान परिषद की प्रस्फुटन समिति सदस्य,सी एम सी एल ड़ी पी छात्रो को विस्तार से जानकारी प्रदान की।उन्होंने कहा कि पेसा कानून वर्तमान पंचायत का ही विस्तार है ग्राम के हर वर्ग के लोगो के विचार की विकास कार्यो में सहभागिता हो इस हेतु यह कानून लागू किया गया है इस हेतु पेसा ग्राम सभा का गठन मजरों,टोला में किया जाना अनिवार्य है।हम लोगो को प्रशिक्षण प्राप्त कर लोगो के बीच मे फैली इन भ्रांति को दूर करना है कि पेसा से ग्राम पंचायत के अधिकारो का हनन होता है,5 वी अनुसूचि लागू तो इस एक्ट की आवश्यकता क्यों,क्या इस कानून से अन्य वर्ग के लोगो के अधिकारों का हनन होता है।ये सब केवल अफवाह है ऐसा कुछ भी नहीं पेसा ग्राम सभा मे सभी वर्ग के लोग सदस्य सहभागी है ,पेसा ग्राम सभा पंचायत के प्रति ही उत्तरदायी है अतः इन सब भ्रातियो को दूर करते हुए पेसा ग्राम सभा का गठन करवाना है।जनजातिय वर्ग के लोगो को उनके अधिकार बताना है।प्रशिक्षण के दौरान जिला समन्वयक जन अभियान परिषद उमेश कुमार पाण्डेय, पेसा जिला समन्वयक राजेश सिंह,ब्लाक समन्वयक फते सिंह,नीलमणि सिंह,परामर्शदाता महेश नापित, पुष्पेंद्र नामदेव,टीकम सिंह,दिनेश विश्वकर्मा ग्राम पंचायत।पपरोड़ी के सरपंच भुवन सिंह भी उपस्थित रहे। विकाशखण्ड पुष्पराजगढ़ में उपनिदेशक की उपस्थिति में पी आर ए गतिविधियों के साथ उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को पेसा ग्राम का नक्शा बनाना सिखाया गया साथ ही टेरो कार्ड के माध्यम से प्रायोगिक पेसा ग्राम सभा की गतिविधियों को समझने का प्रयास किया गया इस दौरान पेसा जिलासमन्वयक राजेश सिंह,बब्बू चंद्रवंशी सहित ग्राम पंचायतों के सरपंच ,सचिव ,रो सहायक,पेसा मोबलाइजर,प्रस्फुटन,नवांकुर समिति सदस्य,सी एमसी एल ड़ी पी छात्र उपस्थित रहे।