जन आक्रोश यात्रा का करें जोरदार स्वागत - प्रीति रमेश सिंह

@रिपोर्ट - मो अनीश  तिगाला

अनूपपुर / कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा 24 सितंबर को अनूपपुर जिले मे पहुंच रही है, जन आक्रोश यात्रा के स्वागत  वह उसे सफल बनाने के लिए अनूपपुर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति रमेश सिंह  कांग्रेस के कार्यकर्ता व आमजन से अपील की है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता  कमलेश्वर पटेल के नेतृत्व में  आने वाली आक्रोश यात्रा  का जिले में भव्य स्वागत कर  उसे सफल बनाएं 

ज्ञात हो की कांग्रेस द्वारा मध्यप्रदेश में एक साथ सात जन आक्रोश यात्रा निकाली जा रही है. सभी यात्राओं की अलग-अलग नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है. इन नेताओं में जीतू पटवारी, डॉ. गोविंद सिंह, अरुण यादव, कमलेश्वर पटेल, अजय सिंह, सुरेश पचौरी और कांतिलाल भूरिया शामिल हैं. राऊ से विधायक जीतू पटवारी जहां मालवा क्षेत्र की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं तो वहीं डॉ. गोविंद सिंह ग्वालियर-चंबल, अरुण यादव बुंदेलखंड, कमलेश्वर पटेल महाकौशल, अजय सिंह विंध्य, सुरेश पचौरी नर्मदापुरम और कांतिलाल भूरिया आदिवासी क्षेत्र बुरहानपुर-धार की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. सभी जन आक्रोश यात्राओं पर कांग्रेस आलाकमान की नजर है. यात्रा की सफलता पर नेताओं को ईनाम स्वरूप जिम्मेदारी मिलती जाएगी. 
1300 से 1900 किमी क्षेत्र कवर
सभी जन आक्रोश यात्रा 1300 से 1900 किलोमीटर का सफर तय करेंगी. इनमें यात्रा क्रमांक 1 -1500 किलोमीटर, यात्रा क्रमांक 2 - 1400 किलोमीटर, यात्रा क्रमांक 3 - 1900 किलोमीटर, यात्रा क्रमांक 4 - 1300 किलोमीटर, यात्रा क्रमांक 5 - 1300 किलोमीटर, यात्रा क्रमांक 6 - 1600 किलोमीटर और यात्रा क्रमांक 7 - 1600 किलोमीटर का सफर तय करेगी.