जन आक्रोश यात्रा की सभा को  सफल बनाने के लिए ब्लॉक कांग्रेस ने किया मीटिंग
रिपोर्टर @ दीपक कुमार गर्ग

जन आक्रोश यात्रा का शुरुआत 19/9/23 को 1900 किलोमीटर का  किया गया है जो सभी जगह से सफर करते हुए यात्रा जयसिंहनगर आएगी और यात्रा और सभा किया जायेगा जन आक्रोश यात्रा और सभा को सफल बनाने के लिए आज मीटिंग किया गया । जिसमे पूर्व विधायक रामपाल सिंह,कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष रामनिहोर राव, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष आदेश शुक्ला "राजा" ब्लॉक संगठन मंत्री नीलेश गुप्ता, सेवादल प्रभारी सूरज पयाशी, ब्लॉक उपाध्यक्ष जगदम्बा तिवारी, मंडलम अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह,नगर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता वा जन मानस उपस्थित रहे।