जन आक्रोश यात्रा की जनता से अपील- रिपिर्टर @ दीपक कुमार गर्ग

जन आक्रोश यात्रा की जनता से अपील- रिपिर्टर @ दीपक कुमार गर्ग
जयसिंहनगर । जन आक्रोश यात्रा के संबंध में जिला कांग्रेस अध्यक्ष आदरणीय सुभाष गुप्ता जी एवं जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष आदरणीय अजय अवस्थी(अज्जू भैया)जी और नगर परिषद अध्यक्ष श्री मती सुशीला शुक्ला जी निर्देशानुसार ब्लॉक अध्यक्ष आदेश शुक्ला "राजा" जी एवं ब्लॉक संगठन मंत्री निलेश गुप्ता जी ने अपील किया है और बताया कि जन आक्रोश यात्रा का शुरुआत 19/9/23 को 1900 किलोमीटर की यात्रा सभी जगह से होते हुए जयसिंहनगर विधानसभा आयेगी। दिनांक 05/10/2023 दिन गुरुवार को सुबह 10,00 बजे मध्यप्रदेश विधानसभा के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व मंत्री आदरणीय कमलेश्वर पटेल जी प्रदेश भर में जारी भाजपा कुशासन के विरूद्ध जन आक्रोश यात्रा को जयसिंहनगर विधानसभा के ब्लॉक जयसिंहनगर में कार्यक्रम की शुरुआत किया जाएगा जिसमें स्वागत और आमसभा का आयोजन किया जाएगा। इस भाजपा कुशासन और भ्रष्ट बीजेपी शासन के विरुद्ध जन आक्रोश यात्रा के आमसभा कार्यकम को सफल बनाने के लिए वरिष्ठ वा सभी पदाधिकारियों और आम जनमानस से का अनुरोध किया जाता है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।