कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित हुई साप्ताहिक जनसुनवाई साप्ताहिक जनसुनवाई में 120 आवेदकों ने प्रस्तुत किए आवेदन

कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित हुई साप्ताहिक जनसुनवाई
साप्ताहिक जनसुनवाई में 120 आवेदकों ने प्रस्तुत किए आवेदन
अनूपपुर I जन समस्याओं के निराकरण के तहत कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में मंगलवार को साप्ताहिक जनसुनवाई में 120 लोगों ने अपने आवेदन प्रस्तुत किए। जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर सीपी पटेल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने आवेदकों की समस्याओं को सुना तथा उनके आवेदनों पर आवष्यक कार्यवाही सुनिश्चित की।
आज जनसुनवाई में तहसील कोतमा अंतर्गत ग्राम कटकोना के कृष्णपाल सिंह गोंड़ ने काबिज भूमि पर लेमनग्रास व फलदार पौधे लगाए जाने की अनुमति के संबंध में, तहसील पुष्पराजगढ़ के ग्राम लीलाटोला की सपना नायक ने अतिथि शिक्षक पद से निकाल दिए जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किए।
जनसुनवाई में ग्राम बम्हनी के राममहेश बैगा को बकरी पालन हेतु तत्काल दिया गया लाभ
जनसुनवाई के दौरान विकासखण्ड अनूपपुर के ग्राम बम्हनी निवासी राममहेश बैगा पिता स्व. जयपाल बैगा को पशुपालन विभाग अंतर्गत बकरी पालन हेतु अनुदान सहायता राशि दिलाए जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किए। जनसुनवाई करते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने त्वरित पहल करते हुए पशुपालन विभाग के उपसंचालक को पशु औषधालय बम्हनी के संस्था प्रभारी के माध्यम से तत्काल प्रकरण तैयार कर बकरी पालन हेतु अनुदान राशि दिलाए जाने के संबंध में निर्देश दिए।