जमुना कोतमा क्षेत्र के माइनर्स ई-ब्लॉक में विगत 2 दिनों से बिजली गुल

जमुना कोतमा क्षेत्र के माइनर्स ई-ब्लॉक में विगत 2 दिनों से बिजली गुल
कोतमा। कोयला मजदूर सभा के एरिया अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला ने जमुना कोतमा एरिया के महाप्रबंधक कार्यालय के उच्चाधिकारियों के लापरवाह रवैया को बताया भूत प्रेत का साया जल्द निराकरण करने एवम क्षेत्र में अमन सुख शांति व्यवस्था स्थापित करने हेतु प्रबंधन के विरुद्ध खोला मोर्चा। जमुना कोतमा एरिया महाप्रबंधक कार्यालय में बैठे सभी उच्चाधिकारियों का दिमाग किसी भूत प्रेत ने नस्ट कर दिया है। अभी पूर्व में भदरा श्रमिकनगर बीमायाम के कालीनियों में एक महीने से बिजली बंद थी जिसके कारण निवासरत कर्मचारी बिजली पानी के लिए तरसते रहे और अभी वर्तमान समय में जमुना माइनस ई-ब्लॉक के कालोनी में दो दिनों से लाइट नहीं है जिसके कारण कालोनी में रह रहे कर्मचारी तथा उनके बच्चे लाइट पानी के बिना तरस रहे है और विभिन्न प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है परंतु यहां के प्रबंधन से कोई मतलब नहीं यानी की पूरी तरह व्यवस्था चैपट है न कोई सुनने वाला न कोई देखने वाला एक कहावत है की अंधेर नगरी चैपट राजा टके सेर भाजी टके सेर खाजा इन सभी अव्यवस्थाओं को देखते हुए कोयला मजदूर सभा के अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला जी ने कहा है की बहुत जल्द ही जो इस एरिया को बुरी नजर भूत प्रेत लगा रखे है उनका महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष अन्तिम संस्कार किया जाएगा पूरे विधि विधान सहित ताकि हमारे जमुना कोतमा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे लोग अमन चैन की जिंदगी जी सके और अधिकारियों का बुद्धि खुले और अपने अपने दायित्वों का सही से निर्वाहन करे।