भाजपा के वरिष्ठ नेता एसईसीएल कंपनी से हुए सेवानिवृत, कैबिनेट मंत्री ने पहुंचकर दी शुभकामनाएं

भाजपा के वरिष्ठ नेता एसईसीएल कंपनी से हुए सेवानिवृत, कैबिनेट मंत्री ने पहुंचकर दी शुभकामनाएं
कोतमा । एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के जमुना वर्कशॉप एवम हसदेव बिजुरी वर्कशाप में कई वर्षों तक अपनी सेवाएं देते हुए वर्तमान में हसदेव क्षेत्र के बिजुरी वर्कशॉप में फोरमेन इंचार्ज इलेक्ट्रिकल के पद पर 38 वर्षों तक एसईसीएल की कोयला खदानों में विद्युत व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाएं सुचार रूप से चलती रहे इसके प्रति अपना अमूल योगदान देकर जमुना कॉलरी निवासी यादवेंद्र सिंह ने सेवा की साथ ही मजदूरों की हक की लड़ाई लड़ते हुए अधिकारी वर्ग के भी हमेशा चहेते रहे। जिन्हें सम्मान पूर्वक एसईसीएल द्वारा 30 दिसंबर 23 को सेवानिवृत्ति किया गया उनके सेवानिवृत होने पर उनके सभी सहयोगियों और शुभचिंतकों द्वारा उन्हें शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। यादवेंद्र सिंह के सेवानिवृत होने पर मध्य प्रदेश कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त रामलाल रौतेल ने 3 जनवरी 2024 को उनके निवास पहुंचकर शाल श्रीफल भेंट कर उन्हें शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । यादवेंद्र सिंह एसईसीएल कंपनी में कार्य करते हुए भारतीय जनता पार्टी परिवार से उनका हमेशा नाता रहा है और वह भारतीय जनता पार्टी के लिए लंबे समय तक कार्य भी किया। इस अवसर पर जमुना कोतमा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।