अकालीदास सिंह हो सकते हैं ब्योहरी विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी
रिपोर्टर @ दीपक कुमार गर्ग

शहडोल- कुछ ही दिनों में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं,चुनाव में जीत के लिये पार्टी और पार्टी प्रत्याशी पुरजोर कोशिस कर रहे है। पर जीत का ताज किसके सर होगा ये तो जनता ही तय करेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अकाली दास सिंह  हो सकते है। ब्योहारी विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी ब्योहारी जनपद जयसिंहनगर के ग्राम पंचायत झिरिया का रहने वाले अकलीदास पढ़े लिखे होने के साथ- साथ सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ के हिस्सा ले अपनी अलग पहचान बनाते हुये सन2000 से लेकर 2010 दस एवम 2015 से 2022 तक सरपंच ग्राम पंचायत झिरिया के रहें हैं सामाजिक कार्यकर्ता पार्टी के लिए हर समय सक्रिय योगदान सभी जाति समाज के लोगो में लोकप्रियता कांग्रेस कमेटी जयसिंहनगर ब्लॉक आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष पद पर सन 2000 से अब तक है   पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत झिरिया से भारी मतों से विजयी होकर सरपंच बने।  समाज व हर वर्ग उत्थान के लिए संकल्पित होकर पार्टी की विचारधारा सबका साथ सबका विकास को लेकर समाज के बिच एवं अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्तियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये संकल्पित है साथ ही समाज में युवाओं को शिक्षा के मुख्य धारा से प्राथमिकता में जोड़ने के साथ सादगी पूर्ण जीवन यापन करते हुऐ समाज के बिच में सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाना तथा क्षेत्रीय जन समुदाय को पार्टी की विचारधारा से जोड़ने का काम करेंगे।