जय श्री राम के नारे लगाने पर मारपीट, 7 के खिलाफ FIR दर्ज

कोतमा- अनूपपुर जिले के कोतमा थाना क्षेत्र में शनिवार को जय श्री राम के नारे लगाने पर मारपीट का मामला सामने आया हैं। जिसकी शिकायत कोतमा थाने में की गई है। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। फरियादी नवीन दीवान ने बताया कि मैं कोतमा के वार्ड क्र. 5 पुरानी बस्ती में रहता हूं। शनिवार को अपने दोस्त अजय सिंह, ओम गुप्ता, कृष्णा चौबे, ऋषभ सोनी के साथ स्कूल का वार्षिक उत्सव देखकर लौट रहे था। तभी हारून के टाल के पास रास्ते में समाज विशेष के लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाने पर रास्ते में रोककर अभद्र भाषा का प्रयोग किया।नवीन ने बतासा कि उन्होंने मुझे चांटा मारा और ऋषभ सोनी, अजय राणा से भी मारपीट करने लगे और जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान ओम गुप्ता, शरद शर्मा, कृष्णा चौबे और सुजल सैनी भी वहां मौजूद थे। मारपीट से मुझे गर्दन, बांए कान, पीठ में चोट आई है। ऋषभ सोनी के सिर, चेहरे, गले, पीठ और अजय सिंह राणा के चेहरे, पीठ और दाहिने पैर में चोट आई है। कोतमा थाना प्रभारी सुंद्ररेश मरावी ने बताया कि इस पूरे मामले में सात लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है।