नगर में 29 अक्टूबर से 3 नवंबर तक जल आपूर्ति रहेगी बंद नपा कोतमा प्रशासन ने दिया जानकारी

नगर में 29 अक्टूबर से 3 नवंबर तक जल आपूर्ति रहेगी बंद
नपा कोतमा प्रशासन ने दिया जानकारी
अनूपपुर /विगत कई वर्ष पूर्व पानी सप्लाई के लिए नगर पालिका परिषद कोतमा के केवई नदी से मेन पाइपलाइन फिल्टर प्लांट के लाई गई थी जो लगातार डैमेज हो रही है। उसके रखरखाव एवं मरम्मत कार्य को देखते हुए नपा प्रशासन प्रशासन निर्णय लिया है कि 29 अक्टूबर 2023 से 3 नवंबर 2023 तक नगर में जल आपूर्ति सप्लाई पूर्णतया बंद रहेगी और उस डैमेज पाइप का विधिवत मरम्मत एवं नये तरीके से निर्माण कार्य किया जाएगा, उक्त जानकारी नगर पालिका परिषद कोतमा प्रशासन द्वारा दी गई है उन्होंने बताया है कि प्रत्येक वार्डों में टैंकर के माध्यम से पानी का सप्लाई किया जाएगा लेकिन नलों द्वारा पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी इस अशुविधा के लिए नपा प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों ने खेद प्रगट करते हुए नगर वासियों से विनम्र अपील किया है कि इस समस्या से स्थाई निजात पाने के लिए नगरपालिका परिषद का सहयोग करें।