जल के अपव्यय को रोकने तथा संरक्षण हेतु जैतहरी में आयोजित की गई वाॅटर ऑडिट गतिविधि

 @रिपोर्ट - मो अनीश  तिगाला

अनूपपुर 03 मार्च 2023/ जल संरक्षण के महत्ता व नल से स्वच्छ जल की महत्ता समझाने के लिए नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उपक्रम मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा जैतहरी में एषियन डेवलपमेंट बैंक के सहयोग से जल प्रदाय परियोजना पर कार्य किया जा रहा है। जिसके तारतम्य में जैतहरी के शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय एवं शा. उत्कृष्ट विद्यालय में वाॅटर ऑडिट गतिविधि का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। विद्यार्थियों को जल संरक्षण एवं जल की महत्वता के बारे में प्रेरक पूजा एवं रंजना द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। छात्र-छात्राओं की टीम द्वारा वाॅटर वाॅक के माध्यम से विद्यालय में हो रही जल की कुल खपत एवं विद्युत खर्च का भी आंकलन किया गया। हस्ताक्षर अभियान द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को अपने घर एवं मोहल्ले में होने वाले जल के अपव्यय को रोकने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में समन्वयक का कार्य सामुदायिक विकास अधिकारी श्री शैलेष तिवारी द्वारा किया गया। शिक्षक तथा संविदाकार के प्रतिनिधि भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।