जल गंगा संवर्धन कार्यक्रम का हुआ आयोजन ,,रिपोर्टर @दीपक कुमार गर्ग

जल गंगा संवर्धन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
शहडोल/जयसिंहनगर। जल गंगा संवर्धन योजना को लेकर सिध्द बाबा ग्राम पंचायत कतिरा जनपद पंचायत जयसिंहनगर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन शासन के दिशानिर्देशानुसार 30 मार्च चैत्र नवरात्र सें लेकर 30 जून आषाढ सुदी 2025 तक किया जाना सुनिश्चित हुआ है। जल स्रोतो के संरक्षण एवं पुर्नजीवन के लिए मध्यप्रदेश सरकार की यह अनोखी पहल है। इसके माध्यम से आस-पास के जल स्रोतो के साथ एकत्रित जल को सुरक्षित व साफ करने में हर व्यक्ति अपना सहयोग प्रदान करे क्योकि जल ही जीवन है और मानव के साथ-साथ जीव जन्तुओ के लिए भी अनिवार्य है। पानी की समस्या लोगो के लिए दिन प्रतिदिन बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। इसीलिए जल संरक्षण करना हर व्यक्ति के लिए प्राथमिक होना चाहिए। उमा भारती की सरकार ने इसे पंचजा के नाम से सुशोभित किया था।
इस तारतम्य में सर्वप्रथम महात्मा गाँधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर स्वागत की कडी जोड़ी गई।
ये रहें उपस्थित
सांसद प्रतिनिधि रावेंद्र शर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष मालती सिंह, भाजपा नेता अरुण गौतम, रामनारायण पाण्डेय, यमुना प्रसाद मिश्रा,राजेश द्विवेदी, अनिल मिश्रा, उमेश गुप्ता, कमला प्रसाद मिश्रा, ग्राम पंचायत कतिरा सरपंच कलावती कोल, उपसरपंच ज्योती शर्मा,एपीओ जनपद पंचायत जयसिंहनगर मनोज मिश्रा, उपयंत्री संदीप नेहरा, सचिव संतोष नामदेव, रोजगार सहायक सुमन वेद प्रकाश द्विवेदी,रोहणी कोल के साथ पत्रकार बंधुओ में राकेश गुप्ता, वेदप्रकाश द्विवेदी,रवि तिवारी के साथ आमजनमानस उपस्थित रहें।