जल जीवन मिशन की कार्यशाला में योजनाओं की दी गई जानकारी- रिपोर्ट @ अजय यादव बांदा

जल जीवन मिशन की कार्यशाला में योजनाओं की दी गई जानकारी- रिपोर्ट @ अजय यादव बांदा
बाँदा- जनपद में दिनांक 01/12/2023 को विकास खंड, विसंडा, जनपद बांदा के सभागार में जल जीवन मिशन की एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय - जन जागरुकता कार्यशाला का जे. पी. मेमोरियल ट्रस्ट एवं उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में ,49 ग्राम पंचायतों से 100 से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया , जिसमें ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान , बी0डी0सी0 , आशाबहू, आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं ग्राम पेयजल स्वच्छता समिति के सदस्यों आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख, शंभू प्रसाद कोटार्य एवम एडीओ आई एस बी धरमपाल यादव ने संयुक्त रूप से गणेश जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके प्रोग्राम का शुभारंभ किया। कार्यशाला का आयोजन खण्ड विकास अधिकारी, गरिमा अग्रवाल के सहयोग से संपन्न की गई,ब्लाक प्रमुख ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की इस योजना को सरकार और समुदाय के सहयोग से संचालित किया जाना है इसलिए कार्यशाला के पश्चात अपने- अपने गांव में योजना के संचालन में सहयोग कीजिए। कार्यशाला की श्रृंखला में चर्चा करते हुए बताया गया, कि इस योजना में समुदाय की जिम्मेदारी योजना निर्माण क्रियान्वयन एवं मूल्यांकन की है और सरकार की जिम्मेदारी योजना के लिए लिए वित्तीय और तकनीकी सहयोग प्रदान करना है इसलिए अपने गांव में हर घर नल से जल पहुंचाने की जिम्मेदारी गांव में गठित जल स्वच्छता समिति की है । जल से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण विषयो पर सम्बोधन किया। मुख्य वक्ता श्री हरिभान सिंह व बसंत लाल ने जल जीवन मिशन के बिन्दुओं पर चर्चा करते बताया कि यह मिशन पूर्ण रूप से मांग आधारित, समुदाय आधारित विकेंद्रीकरण तथा समयबद्ध है। सभी कार्य ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति की देख रेख तथा समुदाय की सहभागिता किया जा रहा है।
बताया कि जल जीवन मिशन के तहत ग्राम पंचायतों में पेयजल के समान वितरण के लिए ग्रास रूट वर्कर्स को अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों के बारे में अच्छी तरह से जानकारी होना जरूरी है।उपस्थिजनों को पेयजल व्यवस्था को चलाने के लिए आवश्यक तकनीकी जानकारी प्रदान करते हुए सभी से अपनी ड्यूटी निष्पक्ष व सही तरीके से निभाने का भी आग्रह किया। वक्ता विनय के द्वारा बताया गया कि "योजना का उद्देश्य ग्रामीण परिवारों को निर्बाध आपूर्ति के साथ-साथ स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण पेयजल उपलब्ध कराना है।" "जब जल जीवन मिशन शुरू किया गया था, तब जल आपूर्ति का आंकड़ा खराब था लेकिन आज 69% ग्रामीण परिवारों को नल से पानी की सुविधा मिल रही है।"उन्होंने कार्यक्रम में आए लोगों का आभार व्यक्त करते हुए जिम्मेदारी का पालन करने का आग्रह उपस्थित लोगों से किया।