*जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में गगन ने किया टॉप*

*अनूपपुर* शैक्षणिक वर्ष 2025-2026 में कक्षा 6वी में प्रवेश हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में जिले के  जमुना कोतमा क्षेत्र अंतर्गत भालूमाड़ा संतोषी सफाई निवासी गुंजन प्रजापति के सुपुत्र गगन प्रजापति ने जिले में टॉप किया है।गुंजन प्रजापति कोतमा में संचालित सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल का छात्र है तथा वर्तमान सत्र में कक्षा 5वी की परीक्षा   उत्तीर्ण की है।गुंजन ने पढ़ाई में मेहनत के दम पर चयन परीक्षा में टॉप कर अपने माता पिता,गुरुओं तथा नगर का मान बढ़ाया है।उनकी इस उपलब्धि
पर उनके माता पिता,परिवार,मित्रों,गुरुओं, शुभचिंतकों तथा नगर के वरिष्ठ नागरिकों और समाजसेवियों द्वारा उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई है।