जवाहर नवोदय विद्यालय चयन प्रवेश परीक्षा जिले के 12 परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न 3337 पंजीकृत में 2721 ने दिया परीक्षा 621 रहे अनुपस्थित

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन प्रवेश परीक्षा जिले के 12 परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न
3337 पंजीकृत में 2721 ने दिया परीक्षा 621 रहे अनुपस्थित
अनूपपुर। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल नई दिल्ली द्वारा आयोजित जवाहर नवोदय विद्यालय चयन प्रवेश परीक्षा 2024 कक्षा 6 वीं की परीक्षा शनिवार 20 जनवरी 2024 को अनूपपुर जिले के 12 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न हुई। नवोदय विद्यालय अमरकंटक के प्राचार्य और प्रवेष चयन परीक्षा के प्रभारी डाक्टर एसके राय ने बताया कि अनूपपुर जिले के चारों विकास खण्ड कोतमा, अनूूपपुर, जैतहरी और पुष्पराजगढ के 12 परीक्षा केन्द्रो में कक्षा 6 में प्रवेष हेतु 20 जनवरी शनिवार को आयोजित हुई इस परीक्षा के लिए तीन हजार तीन सौ 37 परीक्षार्थियों का पंजीकरण किया गया था जिसमें 12 केन्द्रों में 2 हजार 7 सौ 21 विद्यार्थियों ने उपस्थित होकर चयन परीक्षा में भाग लिया वही 6 सौ 16 परीक्षार्थियों ने उक्त परीक्षा में भाग न लेते हुए अनुपस्थित रहे। प्राचार्य डाक्टर एसके राय ने बताया कि अमरकंटक नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 में दो सेक्सन संचालित है जिसमें 80 विद्यार्थियों का चयन होना है उक्त प्रवेष परीक्षा के माध्यम से 70 प्रतिषत बच्चो का चयन ग्रामीण क्षेत्र के परीक्षार्थियों का होगा तो वही 30 प्रतिषत शहरी क्षेत्र के बच्चो का चयन होगा। उक्त परीक्षा में तीन विद्यार्थियों का चयन दिव्यांग श्रेणी से होगा दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए नबोदय विद्यालय ने अतिरिक्त 40 मिनट का समय चयन परीक्षा के पेपर को हल करने के लिए दिया गया था। लेकिन यह समय दिव्यांग परीक्षार्थियों के मांग पर निर्भर करता है।