जहरीला पदार्थ सेवन से उपचार दौरान युवती की मौत,पुलिस ड्यूटी जांच में- रिपोर्ट@ शशिधर अग्रवाल अनूपपुर
अनूपपुर / जिला अस्पताल में मंगलवार की सुबह जहरीला पदार्थ खाने से गंभीर 20 वर्षीय युवती की गंभीर स्थिति मे उपचार दौरान मौत हो गई जिसकी सूचना पर अस्पताल पुलिस द्वारा परिजनों की उपस्थिति में मृतिका के शव का पंचनामा,पीएम की कार्यवाही की गई।  घटना के संबंध में बताया गया कि मृतिका माया सिंह पिता साम्हारु सिंह 20 वर्ष ग्राम खम्हरिया के वकानटोला की निवासी है जो मंगलवार की सुबह अपनी मां को भाई के फोन से बात कर पेट दर्द करने की बात कही जिस पर मां के पहुंचने पर माया की तबीयत अत्यधिक खराब होने से उसे जिला अस्पताल अनूपपुर लाकर भर्ती करते हुए ड्यूटी डॉक्टर द्वारा उपचार प्रारंभ किया इसी दौरान युवती की मौत हो गई घटना की सूचना पर अस्पताल पुलिस द्वारा परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा,पी,एम,की कार्रवाही करते हुए शव के अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर प्रारंभिक जांच बाद अग्रिम विवेचना हेतु चचाई थाना को मामले की डायरी भेजी है।