जागरूकता अभियानरूविश्व क्षय रोग दिवस पर लोगों को किया टीबी के प्रति जागरूक

उमरिया - विश्व क्षय रोग दिवस पर युवाओं ने टीबी से बचाव के लिए ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों पर दीवारों पर नारे लिख टीवी के प्रति जागरूक किया गया।

टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने बताया कि दीवारों पर जागरूकता नारे लिख लोगों को टीवी रोग से बचाव जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि  किसी भी व्यक्ति को दो हफ्ते से अधिक खांसी का होना, लगातार बुखार होना, रात में पसीना आना और वजन बढ़ना-घटना आदि टीबी बीमारी के लक्षण हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि दो सप्ताह से अधिक समय से खांसी आना, वजन घटना, खांसी के साथ खून आए तो इसको नजर अंदाज न करें, बल्कि तुरंत बलगम की जांच कराएं। टीबी रोग निकलता है तो इसकी दवा करें, नियमित दवा खाने से ये रोग ठीक हो सकता है।बच्चे इस दिशा में सावधानी बरतें, जो लक्षण बताए गए हैं, अगर किसी को ऐसी शिकायत मिले तो अपने परिवार के लोगों को बताएं, जिससे जांच के साथ दवाएं शुरू कर जा सके।युवा हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,राहुल सिंह,अमृता सिंह,माया सिंह,पारस सिंह परिहार, सुनील प्रजापति, चाँदनी सिंह,विवेक सिंह एवं सभी  उपस्थित रहे।