आँकना (दगना कुरीति) प्रथा पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित"
शहडोल - बढ़ते कदम परंपरागत संस्कृति एवं साहित्य शोध समिति शहडोल की ओर से  दिनांक 17 दिसंबर 2023 को समिति के सदस्यों द्वारा ग्राम ककरहाई, ग्राम पंचायत पोंगरी में ग्रामवासियों के मध्य नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम किया गया, आँकना (दगना प्रथा) में अंधविश्वास के तहत बच्चों के गंभीर रूप से बीमार होने पर हँसिये को तेज गर्म कर उनके शरीर को दागा जाता है, लोगों का यह अंधविश्वास है कि इससे बच्चों की बीमारी ठीक होती है, गाँव के भूतपूर्व पंच ने भी नुक्कड़ नाटक देखकर बताया कि मुझे भी बीमार होने पर मुझे भी गर्म हँसिये से बचपन में दागा गया था मेरे बुजुर्ग ऐसा बताते हैं, यह कुप्रथा आज से नहीं वर्षों से चली आ रही है, गाँव के महिलाओं द्वारा बताया गया कि यह कुप्रथा पहले बहुत ज्यादा प्रचलित थी, लेकिन प्रशासन के माध्यम से एवं आप जैसे समिति एवं संस्था के समझाइश से धीरे-धीरे कम हो रहा है। इस कुप्रथा के कारण बच्चों की कभी-कभी मृत्यु भी हो जाती है इसमें कानूनी रूप से विरोध है और कानून के द्वारा सजा भी हो सकती है, इसके जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एवं बातचीत से समिति के द्वारा समझाया गया। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष डॉ गोपाल निगम, प्रदेश महामंत्री श्रीमती संगीता शुक्ला, जिला अध्यक्ष श्रीमती किरण सिंह शिल्पी, समिति सचिव श्रीमती प्रभा सिंह, समिति संरक्षक डॉ अनीता निगम, मीडिया प्रभारी अभिषेक श्रीवास्तव शिवा, कार्यक्रम संयोजक श्री पवन पाण्डेय, श्रीमती संपूर्णा शुक्ला आदि उपस्थित रहे।