साइबर क्राइम से बचाने जिले के सभी बैंक में होंगे एक नोडल अधिकारी- कलेक्टर

 साइबर क्राइम से बचने हेतु लोगों को जागरूक करें बैंकर्स- पुलिस अधीक्षक

 साइबर क्राइम से लोगों को बचाने हेतु बैंकर्स के साथ किया गया आवश्यक विचार विमर्श

अनूपपुर / जिले के लोगों को साइबर क्राइम एवं बैंक संबंधित होने वाले फ्रॉड को रोकने एवं जन जागरूकता हेतु कलेक्टर हर्षल पंचोली एवं पुलिस अधीक्षक  मोती उर रहमान ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में जिले के सभी बैंकों के अधिकारी के साथ आवश्यक बैठक कर विचार विमर्श किया। बैठक में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने साइबर क्राइम से विभिन्न मुद्दों पर आवश्यक चर्चा करते हुए लोगों को साइबर क्राइम से बचने हेतु आवश्यक सहयोग करने के निर्देश दिए। 
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि साइबर क्राइम से बचने के लिए हर बैंकों में एक नोडल अधिकारी बनाए जाएं, जो साइबर क्राइम होने पर पुलिस की आवश्यक सहयोग एवं राशि ट्रांजैक्शन के संबंध में आवश्यक जानकारी दे सके। इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक ने बैंकों के अधिकारियों से कहा कि साइबर क्राइम से बचने हेतु लोगों को बैंक के अधिकारी अभियान चलाकर जागरूकता लाए तथा बैंक में सार्वजनिक स्थान पर साइबर क्राइम से होने वाले घटनाओं तथा सुरक्षा एवं उपाय की जानकारी भी फ्लेक्स के माध्यम से लगाएं, जिससे पढ़ कर लोग साइबर क्राइम से जागरूक हो सके।

बैठक में कलेक्टर ने बैंकर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि बैंकों में सुरक्षा की दृष्टि से सभी उपाय को चुस्त एवं दुरुस्त रखें। उन्होंने कहा कि बैंक में लोगों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं मुहैया कराएं तथा लोगों का कार्य प्राथमिकता के आधार पर जल्द करें, उन्हें अनावश्यक परेशान ना करें। बैठक में कलेक्टर ने बैंकर्स को यह भी निर्देश दिए कि बैंक की सुरक्षा के संबंध में समय-समय पर स्थानीय पुलिस की मदद से मॉक ड्रिल करवाएं, जिससे सुरक्षा मानकों से सुरक्षा कर्मी अवगत हो सकें तथा कमियों को दूर किया जा सके। बैठक में कलेक्टर ने अन्य विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए बैंकर्स को आवश्यक निर्देश दिए। 

बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी बैंकों की सीसीटीवी कैमरा को इस प्रकार स्थापित कराया जाए जो अंदर और बाहर के क्षेत्र में आने-जाने वाले लोगों पर निगरानी रख सके तथा यथासंभव कैमरे अच्छी क्वालिटी का हो जिससे साफ क्वालिटी का वीडियो फुटेज प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि उक्त कैमरे का समय-समय पर जांच भी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी बैंकर्स से कहा कि सभी बैंकों में एक सुरक्षा अधिकारी नियुक्त किया जाए, जो सशक्त स्थानीय पुलिस थाना एवं पुलिस अधिकारियों के संपर्क में रहे और हर छोटी बड़ी घटना एवं संदेह की जानकारी पुलिस को तत्काल दे सके। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया बिजुरी के भवन की स्थिति जर्जर होने के कारण बैंक को व्यवस्थित दूसरी जगह शिफ्ट कराने के भी निर्देश दिए।       

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  तन्मय वशिष्ठ शर्मा, एलडीएम  अजीत नाम्बियार सहित जिले के सभी बैंकों के अधिकारी उपस्थित थे।