कोतमा विधानसभा 86 लवकुश शुक्ला होंगे भाजपा प्रत्याशी,आखरी मोहर लगना बांकी,लगभग फाइनल हुआ नाम 
अनूपपुर - शहडोल संभाग की एक मात्र सामान्य सीट पर चुनाव लड़ने की कई लोगों ने अपनी अपनी दावेदारी पार्टी में की थी और जब कोई कार्यकर्ता पार्टी में रहता है तो टिकट के लिए दावेदारी करना सब का अधिकार भी है और ऐसा ही कुछ हाल कोतमा विधान सभा सीट 86 का था पर फाइनली आखरी दौर पर पैनल में दो नाम थे जिसमें एक नाम लवकुश शुक्ला तो दूसरा नाम उमा सोनी का था सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक पार्टी आलाकमान ने काफी गहन मंथन चिंतन करने के बाद लवकुश शुक्ला का नाम लगभग आखरी चरण तक पहुंच चुका है लवकुश शुक्ला के नाम की घोषणा महज औपचारिकता है और कभी भी किसी भी वक्त दूसरी लिस्ट में लवकुश शुक्ला के नाम की घोषणा पार्टी कर सकती है,अगर ऐसा होता है तो भाजपा के लिए कोतमा विधान सभा मे एक बार फिर उम्मीद जग जायेगी चूंकि लवकुश शुक्ला निर्विवादित नेताओं में से एक है लवकुश शुक्ला के ज़िंदगी पर हमने जानकारी ली तो कोतमा विधान सभा के लिए लवकुश शुक्ला एक अच्छे प्रत्याशी साबित होंगे
जानिए लवकुश शुक्ला का राजनैतिक सफरनामा

नाम लवकुश प्रसाद शुक्ला पिता हरिशंकर शुक्ला जन्मतिथि 13.01.1964 जन्मस्थान बिजुरी (अविभाजित मध्यप्रदेश )शुरुआती शिक्षा शा. उ. मा. विद्यालय बिजुरी प्राथमिक शिक्षा
B.A. (कोतमा कॉलेज महाराजा मार्तण्ड प्रताप सिंह महाविद्यालय) उच्च शिक्षा
M.A. (political science ) पं. शम्भूनाथ कॉलेज शहडोल निवास स्थान 
वार्ड नंबर 7 पडरीपानी, पोस्ट-बिजुरी, जिला- अनुपपुर (म.प्र.)
लवकुश शुक्ला सन 1989 से वर्तमान मे भारतीय जीवन बीमा निगम अभिकर्ता के साथ साथ ही अभिकर्ता संघ के महासचिव शहडोल डिवीजन के है


लवकुश शुक्ला राजनितिक जीवन में पहलीं बार  सन 1984 से भारतीय जनता पार्टी का सदस्यसता के साथ शुरुआत की
इसके बाद सन 1993 से विगत 25 वर्षो से निरंतर "आदिम जाति सेवा सहकारी समिति" बिजुरी के डायरेक्टर पद में निर्वाचित रहे, जो की शहडोल संभाग मे अपने कुशल कार्य की वजह से प्रथम स्थान पर है। सन 1994 में भाजपा युवा मोर्चा मण्डल उपाध्यक्ष कोतमा का दायित्व निर्वहन कर चुके है । उस समय कोतमा मण्डल में ही राजनगर, बिजुरी व कोतमा ग्रामीण समाहित था , सन 1997 भाजपा युवा जिलामंत्री अविभाजित शहडोल का दायित्व इन्हें सौंपा गया साथ ही लवकुश शुक्ला "चरैवेति पत्रिका" जिला प्रभारी अनुपपुर की जिम्मेदारी का निर्वहन किया 
 लबकुश शुक्ला 23.07.2005 से 23.05.2010 तक कृषि उपज मंडी कोतमा के 'डायरेक्टर" पद पर निर्वाचित होते हुए कृषि उपज मंडी में जिम्मेदारी का निर्वहन किया । सन 1990 से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जो भी दायित्व व जिम्मेदारी मिली उसे पूरी निष्ठा व कार्यकुशलता से पूर्ण करते हुए आज इस मुकाम तक पहुंचे है। फरवरी 2010 में राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ का प्राथमिक वर्ग प्रशिक्षण प्राप्त कर संघ में भी अपनी अलग जगह बनाई
लवकुश शुक्ला को "भाजपा सदस्यता अभियान " सह प्रभारी जिला अनुपपुर का दायित्व सौंपा गया,,,, जिसका निर्वहन जिम्मेदारी पूर्वक करते हुए पार्टी को मजबूती प्रदान करने का कार्य भी बखूबी निभाया, 
 
 आजीवन सहयोग निधि" प्रभारी जिला अनुपपुर का दायित्व भी लवकुश शुक्ला को सौंपा गया  जिसमे अनुपपुर जिले को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरुस्कृत किया गया था,. सन 2012 से 2017 के कार्यकाल तक नगर पालिका परिषद बिजुरी मे मध्यप्रदेश शासन ने 'मनोनीत पार्षद" नियुक्त करते हुए लबकुश शुक्ला को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी, सन 2017 मे " शासकीय महाविद्यालय बिजुरी के "जनभागीदारी अध्यक्ष" बना कर एक बड़ी जिम्मेदारी युवाओं के बीच सौंप पार्टी ने शुक्ला को सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने के लिए दायित्व सौंपा । शहडोल लोकसभा उपचुनाव 2016 मे “बिजुरी सेक्टर प्रभारी" रहते हुए भाजपा को 1100 मतों से विपक्षी पार्टी से जीत दिलाई जबकि भाजपा हमेशा बिजुरी सेक्टर से 1000 रहते हुए 1500 वोटों पीछे रहा करती थी,पूर्व  में जिलाध्यक्ष आधाराम वैश्य जी के कार्यकाल के दौरान  भाजपा ने एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए जिला उपाध्यक्ष अनुपपुर के दायित्व सौंपा था,लवकुश शुक्ला आज तक भाजपा संगठन ने संगठन के कार्य विस्तार व चुनाव मे जहा भी भेजा है पूर्ण निष्ठा व लगन से कार्य किया है । अध्यक्ष अन्त्योदय समिति (2023 से ) नगरपालिका बिजुरी। समाज व क्षेत्र के विकास मे किए गए कार्य-
 सन 1992 मे क्षेत्रीय विकास समिति बिजुरी का अध्यक्ष रहते हुए SECL कॉलरी प्रबन्धक के खिलाफ 42 दिन का आंदोलन किया जिसमे लोहसरा के किसानो की 231 एकड़ भूमि के एवज मे किसानो को नौकरी व मुआवजा दिलाया गया, साथ ही कॉलरी प्रशासन द्वारा बिजुरी से बेलिया व बिजुरी से डोला रोड का डामरीकरण किया गया।रेलवे संघर्ष समिति बिजुरी द्वारा रेल सुविधाओं के विस्तार हेतु 28 अप्रैल 2002 को जन आन्दोलन किया एवं 11 मई 2002 को रेल चक्काजाम किया गया, इन आन्दोलन की रुपरेखा में लवकुश शुक्ला का अहम योगदान रहा था, सन 2013 में  मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान  को बिजुरी महाविद्यालय की मांग से अवगत कराया और उन्होने तत्काल बिजुरी महाविद्यालय की स्वीक्रति साथ ही भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान की थी जो आज बिजुरी क्षेत्र के युवाओं के लिए एक बड़ी सुविधा है शिक्षा के क्षेत्र में।तत्कालीन प्रभारी मंत्री अनुपपुर  संजय सतेन्द्र पाठक  को बिजुरी नगरपालिका क्षेत्र में व्याप्त जल की भीषण समस्या से अवगत कराया परिणामस्वरूप "केवई नदी" नल-जल योजना का स्थायी समाधान कराये जाने का प्रयास किया गया था,बिजुरी महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव 2018 मे "अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद "निर्विरोध जीत मे जनभागीदारी अध्यक्ष रहते हुए मार्गदर्शक की भूमिका निभाते हुए निर्विरोध चुनाव अपने पक्ष में कराने में सफल रहे थे। कोतमा विधानसभा क्षेत्र में आमजन के द्वारा विद्युत विभाग से सम्बंधित कई गांवों में  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह  के मंशानुसार कई गावों में ट्रांसफार्मर लगवाए जहाँ कई वर्षों से बिजली की व्यवस्था नहीं थी व विद्युत् विभाग से सबंधित अन्य समस्याओं का त्वरित निवारण करते करते आमजनमानस ने "ट्रांसफार्मर बाबा" की उपाधि दी आमजनमानस में ऐसी चर्चा है कि हमारी समस्या का तत्काल निराकरण "ट्रांसफार्मर बाबा" द्वारा ही तत्काल कराया जा सकता है। श्री नवयुवक दुर्गा पूजा समिति स्टेशन चौक बिजुरी में विगत 40 वर्षो से अध्यक्ष रहते हुए समिति का सफल संचालन करते आ रहे है साथ ही हर सामाजिक और धार्मिक कार्यों में सहभागिता निभाते अक्सर नजर आ जाते है।