बकेली रोजगार सहायक पर जानलेवा हमला,सर में आई गंभीर चोंट,संतोष पटेल ने किया फावड़े से हमला,कोतवाली पुलिस जांच में जुटी 
अनूपपुर - दिनांक 3 जुलाई को दोपहर के वक्त ग्रामपंचायत बकेली के कोदईली में एम एस कोदईली से सुनील पटेल के घर तरफ सीसी सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था जिसको देखने पहुंचे ग्रामपंचायत के रोजगार सहायक बाबूराम पटेल काम देख रहे थे उसी दरमियान कही पे निर्माण कार्य मे कमी दिखाई दी जिसके लिए रोजगार सहायक खुद फावड़ा ले कर उसको सही करने लगे   जबकि आरोपी संतोष पटेल सीसी सड़क में बेलदारी का काम कर रहा था सड़क पर सही मसाला न डालने की वजह से गढ्ढे दिखाई दे रहे थे जिसको रोजगार सहायक खुद सही करने में जुट गया इतनें में गुस्से से आग बबूला हो चुके बेलदार संतोष पटेल ने फावड़ा उठा कर रोजगार सहायक बाबूराम के सर पर हमला बोल दिया जिससे गंभरी चोंट आई और उसको जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसके सर पर छै से सात टांके लगे अस्पताल चौंकी से तहरीर कोतवाली अनूपपुर भेज दी गई है इसका सबसे दुखद पहलू यह है कि रोजगार सहायक ने सही ढंग से  सीसी सड़क निर्माण कार्य के लिए बोलना उसके लिए अभिशाप साबित हो गया और अगर इस तरह से कर्मचारियों पर हमले होंगे तो काम कैसे होंगे इसकी चिंता सम्बंधित विभाग के अधिकारियों की होगी कि अपने कर्मचारियों के सुरक्षा की व्यबस्था करें और इस तरह से अपराध को अंजाम देने वालो पर कड़ी कार्यवाही हो जबकि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस पूरे मामले में आरोपी संतोष पटेल निवासी कोदाइली के परिजनों के द्वारा रोजगार सहायक को लगातार धमकी दी जा रही है कि अगर मामला पंजीबद्ध हुआ तो तुम्हे किसी और मामले में फंसा देंगे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इसकी जांच कोतवाली पुलिस के संतोष वर्मा जी को सौंपी गई है अब देखना होगा कि आखिर इतने गंभीर मामले में जिस पर जान लेवा हमला हुआ उस पर पुलिस कब मामला कायम कर अपराधी को सलाखों के पीछे पहुंचाती है