जिपा अध्यक्ष प्रीति सिंह ने  किया कई ग्रामों का  भ्रमण

@रिपोर्ट - मो अनीश  तिगाला 

अनूपपुर / जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति रमेश सिंह ने  अपने चलो गांव की ओर  भ्रमण कार्यक्रम के तहत  अपने निर्धारित कार्यक्रम के  प्रथम दिन ग्राम औढेरा,अकुवा, किरर, बडहर, सकरा  आदि ग्रामों का दौरा कर  वहां के ग्रामीणों से मिल उनकी समस्याओं को जाना, जहां  पर ग्रामीणों ने  उन्हें अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया, ग्राम औढेरा के ग्रामीणों ने बताया कि उनके यहां  पेय जल की विकट समस्या है, गांव में नल जल योजना के तहत 2 वर्ष पूर्व नल  के कनेक्शन बस किए गए हैं, लेकिन आज तककभी नलों में पानी नहीं आया है, जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने  नल जल योजना से संबंधित विभाग विभाग से चर्चा मौके पर की गई व तत्काल औढेरा ग्राम में पेयजल  समस्या के निदान के निर्देश दिए गए,

 स्कूलों का भी निरीक्षण

 चलो गांव की ओर  भ्रमण के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति रमेश सिंह   ने  औढेरा ग्राम के शासकीय माध्यमिक विद्यालय का भी औचिक निरीक्षण किया गया, जहां पर निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि विद्यालय में किचन सेट के अभाव में  बच्चों का बनने वाला मध्यान भोजन विद्यालय के कक्षा के स्थान पर बनाया जा रहा था जिससे  कक्ष के अभाव में  एक साथ दो कक्षाओं की पढ़ाई शिक्षकों द्वारा कराई जा रही थी, जिस पर अध्यक्ष द्वारा इस पूरे मामले की संज्ञान लेकर , संबंधित विभाग को किचन सेट निर्माण के लिए निर्देश दिए गए | ज्ञात हो की  चलो गांव की ओर कार्यक्रम के पहले चरण में लोगों की समस्याएं और मांगें समझने की कोशिश की जा रही  हैं