*जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे पीड़ित ने जिलाधिकारी को लिखित शिकायत पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार*

*जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे पीड़ित ने जिलाधिकारी को लिखित शिकायत पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार*
*दबंग सवर्ण द्वारा अनुसूचित जाति बस्ती के गरीब लोगों का आम रास्ता बन्द*
*करने से मना करने पर जाति सूचक शब्दों से गाली गलौज करने व जान से मारने की धमकी दी*
रिपोर्ट अजय यादव बांदा
*बांदा*-आपको बता दें कि पूरा मामला जिला कलेक्ट्रेट परिसर कार्यालय बांदा से सामने आया है जहां पर गुरुवार को पीडितगण ग्राम पंचायत तेन्दुरा, मजरा शंकरपुरवा के
अनुसूचित जाति के गरीब लोग हैं।
पीडितो की बस्ती के बीच में अभिषेक पुत्र रामकिशुन
सिंह द्वारा ग्रामीण बैंक खुलवाया गया है, जिसके बगल से अनुसूचित जाति बस्ती के लिए
आम रास्ता गया है।
जिसे दिनाक 2506.2024 का दबंग द्वारा पिलर करके तार बाडी एंगिल लगाकर कब्जा कर लिया है।
जिससे लोगों का आम रास्ता बन्द हो जायेगा। मना करने पर
जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए बुरी बुरी गालियां
व जान से मारने की धमकी दे रहा है।
उक्त लोग मारपीट करने पर अमादा होते हैं, जिससे
लोग मानसिक तनाव में बने रहते हैं व जिससे जनमानस में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।
मांग है कि हम पीडितो की उक्त आम रास्ता की
गम्भीरता समस्या को देखते हुए गरीबों के रास्ते से तार व एंगिल तत्काल हटवाकर कानूनी कार्यवाही करवाऐ।