*जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने वाटर कूलर का फीता काट कर  किया शुभारंभ*

@रिपोर्ट अजय यादव बांदा 

बांदा -बुंदेलखंड क्षेत्र का जनपद बांदा जहां 50 डिग्री तक पहुंच जाता गर्मी के मौसम में भी प्रायः  दूरस्थ ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों से आमजन उनकी विभिन्न के निराकरण हेतु भारी संख्या में लोग ग्रामीण पीड़ित आते है
जनपद में आमजन को शीतल पेयजल उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से इन वाटर कूलर को भीषण गर्मी के दौरान ही स्थापित कराए जाने का संकल्प जिला प्रशासन द्वारा लिया गया। 
वर्तमान में यह सभी वाटर कूलर स्थापित हो चुके हैं। 
इसी कड़ी में आज कलेक्ट्रेट बांदा से इन सभी 10 वाटर कूलर को जिलाधिकारी  दुर्गा शक्ति नागपाल द्वारा आमजन को समर्पित किया गया। इस अवसर पर वेद प्रकाश मौर्य, मुख्य विकास अधिकारी बांदा,राजेश कुमार वर्मा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अमिताभ यादव, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सहित कलेक्ट्रेट एवं विकास विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।