पीड़िता के पति  को जेल में संदिग्ध मौत होने पर  पीड़िता को आर्थिक सहायता व नौकरी देने को  लेकर जिलाधिकारी को दिया लिखित शिकायत देकर की मांग
रिपोर्ट @अजय यादव बांदा

बांदा - जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची पीड़िता ने जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को लिखित शिकायत पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार
पूरा मामला जिला कलेक्ट्रेट परिसर कार्यालय बांदा का है जहां पर शुक्रवार को पीड़िता विद्योत्तम  के पति दिनांक 2/03/2023 से जेल में थे ।पति अजीत कुमार कुशवाहा जूनियर विद्यालय भुराने पुरवा बिसंडा में अनुदेशक 12 वर्षों से थे । पीड़ित महिला ने बताया कि वर्ष 2022जून में अनुसूचित जाति की  एक महिला द्वारा फ़र्जी मुकदमा दर्ज कर दिया गया था। जिसकी उच्च स्तरीय जांच मुकदमा थाना बिसंडा में कराई जाए। तथा आर्थिक सहायता व नौकरी पीड़िता को दिलाई जाए तथा पीड़िता के दो नाबालिग लड़के हैं खेती की भूमि नहीं है पीड़िता को भोजन व बच्चों की शिक्षा के लिए कोई सहारा नहीं है, पीड़िता का मकान भी रहने लायक नहीं  सही बना है  । पीड़िता को गंभीर मानसिक तनाव है। बच्चों को भोजन, शिक्षा कैसे मिलेगा पीड़िता परिवार सहित ओरन में किराए से रहते रहे हैं। पीड़िता की मांग है की उपरोक्त मांगे मान ली जाए ।