पत्रकार सुरक्षा कानून से उत्पीड़न रुकेगा,भा.रा. पत्रकार महासंघ एमसीबी जिलाध्यक्ष: आनंद शर्मा 

एमसीबी, मनेंद्रगढ़। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के समस्त पत्रकार साथियों एवं एम सी बी जिला अध्यक्ष आनंद शर्मा ने देशवासियों को चैत नवरात्रि एवं हिंदू नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा। की हिंदू नव वर्ष छत्तीसगढ़ के पत्रकारों लिए उपहार लेकर आया है।

कई पत्रकार पर झूठे और फर्जी रिपोर्ट दर्ज होते रहे हैं। फिर भी पत्रकार निष्पक्ष कलम चलाकर असंवैधानिक और गलत कार्य प्रणाली पर प्रहार करते रहे है। 

छत्तीसगढ़ राज्य के मुखिया भूपेश बघेल कि सरकार ने अपने वादे को पूरा किया और पत्रकार सुरक्षा कानून पारित कर चौथे स्तंभ का मान रखा है। 

उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा की, अब निष्पक्ष पत्रकारिता करने वाले को आजादी मिलेगी , हम सभी भूपेश सरकार का धन्यवाद करते हैं। छत्तीसगढ़ देश का यह दूसरा राज्य है। जिसने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया है।

पत्रकार सुरक्षा कानून से मीडिया कर्मियों का उत्पीड़न रुकेगा और पत्रकार अधिक उत्साह के साथ जनहित में निर्भीक बिना किसी दबाव और निष्पक्ष होकर अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकेंगे।