विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदान में भागीदारी का दिया गया संदेश जिलापंचायत सीईओ ने कहा लोकतंत्र को सशक्त बनाने, मतदाता जरूर करें मतदान

विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदान में भागीदारी का दिया गया संदेश
जिलापंचायत सीईओ ने कहा लोकतंत्र को सशक्त बनाने, मतदाता जरूर करें मतदान
अनूपपुर। लोकतंत्र के इस महापर्व में व्यापक जनभागीदारी को लेकर हर जरूरी प्रयास किये जा रहे है। स्कूल-कॉलेज से लेकर चैक-चैराहों में लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया जा रहा है। स्कूल-कॉलेजों में प्रतियोगिता के साथ-साथ रंगोली, चित्रकला, रैली, मानव श्रृंखला, खेल, मैराथन, मेंहदी, मतदान शपथ/मतदाता सेल्फी फ्लैक्स आदि के माध्यम से मतदान में भागीदारी का संदेश लोगों को दिया गया है। जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में मतदाता जागरुकता को लेकर मतदाताओं को विधानसभा निर्वाचन 2023 के मतदान तिथि 17 नवम्बर को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक अपने मतदान केन्द्र में पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा नोडल अधिकारी स्वीप तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने सभी को नैतिक मतदान के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि वोट के अधिकार का इस्तेमाल कर ही लोकतंत्र को सशक्त बनाया जा सकता है। सभी जिम्मेवार नागरिक को मतदान जरूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव में युवाओं की अहम भूमिका होती है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपने अभिभावक, आस-पास एवं पड़ोसियों को नैतिक मतदान करने हेतु प्रेरित करने की अपील की है।
समाचार क्रमांक 04