जिला अध्यक्ष रमेश सिंह के प्रयासों से कई कांग्रेसी नेताओं का निष्कासन समाप्त @रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला

जिला अध्यक्ष रमेश सिंह के प्रयासों से कई कांग्रेसी नेताओं का निष्कासन समाप्त
@रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला
अनूपपुर | जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश सिंह के प्रयासों से प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अनूपपुर नगर सहित कोतमा से एक कांग्रेसी नेता का निष्कासन समाप्त किया है , जिसका पत्र जारी किया गया है, निष्कासन समाप्ति को लेकर अध्यक्ष रमेश सिंह ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल में जिला अध्यक्षीय संभालते ही लगातार यह बात रखी थी की जिन्होंने अपना पूरा जीवन काल कांग्रेस को समर्पित किया उन नेताओं को पार्टी से बाहर रखा जाना सही नहीं है, जिस पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने उनकी बातो पर फैसला लेते हुए निष्कासन को समाप्त किया | प्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल की ओर से जारी पत्र में लेख किया गया की, प्रिय श्री रमेश सिंह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मान कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पूर्व में किए गए कांग्रेसजनों के निष्कासन को समाप्त किया जाता है जिनमे
जीवेन्द्र सिंह पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष एवं एल्डरमेन अनूपपुर, धीरेन्द्र सिंह पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष अनूपपुर, भगवती प्रसाद शुक्ला पूर्व महामंत्री जिला कांग्रेस अनूपपुर, मो. रियाज पार्षद वार्ड नं 03 न.पा. अनूपपुर, संजीव द्विवेदी एडवोकेट अनूपपुर व मंगलदीन साहू पूर्व जिला पंचायत सदस्य कोतमा के नाम शामिल है, इनके पार्टी से निष्कासन समाप्ति पर अनूपपुर जिले के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त खुशी की लहर है |