अनूपपुर जिला अस्पाताल में मरीज ने डॉक्टर पर लगाए इलाज नही करने के आरोप,
सिविल सर्जन बोले- कार्डियक प्रॉब्लम के चलते हायर सेंटर रेफर किया
अनूपपुर। जिला अस्पताल में उपचार रत मरीज ने डॉक्टर पर ऑपरेशन के नाम पर धोखे में रखकर इलाज नही करने करने कर आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार अमलाई बसंतपुर निवासी जमुना प्रसाद ने बताया कि एक हादसे में उसका पैर टूट गया था। इसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। ऑपरेशन करने के नाम पर उसे एक सप्ताह तक भर्ती रखा गया और आपरेशन वाले दिन जिला अस्पताल में पदस्थ हड्डी रोग विशेषज्ञ केबी प्रजापति ने आईसीयू में व्यवस्था ना होना कह कर ऑपरेशन करने से मना कर दिया।मरीज के परिजनों ने आरोप लगाया कि एक सप्ताह से गंभीर हालत में मरीज को भर्ती रखा गया। हर दिन कोई ना कोई इलाज से जुड़ी सामग्री मंगाई गई और अब एक सप्ताह बाद मेडिकल कालेज रेफर किया जा रहा है। वो आर्थिक रूप से कमजोर है और घर चलाने वाले मरीज जमुना प्रसाद ही है। उन्हें ऑपरेशन के नाम पर धोखे में रखा गया और इलाज न करने का बहाना कर रेफर कर रहे हैं। मामले में सिविल सर्जन आरपी परस्ते ने बताया कि मरीज को कार्डियक प्रॉब्लम है, इसलिए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।