जिला कांग्रेस  अध्यक्ष रमेश सिंह ने  दी जिले वासियों को  होली की बधाईयां व शुभकामनाए 

@रिपोर्ट - मो अनीश  तिगाला

अनूपपुर / जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर के अध्यक्ष रमेश सिंह ने  जिला वासियो से होली का त्यौहार शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में बडे ही धूमधाम तथा उत्साह पूर्वक मनाने का आव्हान किए है। श्रीसिंह ने कहा की होली त्यौहार में अतिउत्साह में आपा ने खोए, किसी के ऊपर जबरन कीचड कापू रंग गुलाल न डाले, होली त्यौहार में किसी भी तरह का नशा न करे, वहीं परीवा के पिकनिक मनाते समय पूर्ण सावधानी बर्ते, नदी नालो में स्नान करते समय पूरी तरह से चौकन्ना रहे। श्री सिंह ने  जिला वासियो को रंगो का त्यौहार होली की बधाईयां व शुभकामनाए दी