जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर के अध्यक्ष श्री रमेश सिंह के नेतृत्व में भारतीय स्टेट बैंक अनूपपुर के सामने धरना प्रदर्शन @रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला

जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर के अध्यक्ष श्री रमेश सिंह के नेतृत्व में भारतीय स्टेट बैंक अनूपपुर के सामने धरना प्रदर्शन
@रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला
अनूपपुर / अदाणी समूह के निवेशकों पर वित्तीय अनियमितताओं को लेकर सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर के अध्यक्ष श्री रमेश सिंह के नेतृत्व में भारतीय स्टेट बैंक अनूपपुर के सामने सोमबार 06 फ़रवरी को धरना प्रदर्शन किया गया। कार्यकर्ताओं ने भारतीय स्टेट बैंक के सामने धरना प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने आरोपों की जांच सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश या फिर किसी संसदीय समिति से जांच कराने की मांग की। कांग्रेस कार्यकर्ता निर्माणधीन पार्टी कार्यालय पर एकत्र हुए व स्टेट बैंक के सामने पहुंच कर मुख्य द्वार पर धरने पर बैठे । वही बातया गया की भारत सरकार की अदूरदर्शिता के कारण करोड़ों नागरिकों की गाढी कमाई जो कि राष्ट्रीय कृत बैंकों और भारतीय जीवन बीमा निगम में जमा थी, अडानी ग्रुप में निवेश करा दिया गया जिससे कि सबका पैसा डूबने की कगार पर है।
सरकारी बैंकों में जमा जनता का पैसा कारपोरेट घरानों के पास पहुंचा दिया गया है।केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों के वजह से आम जनता परेशान है।
कार्यक्रम को जिला कांग्रेस के अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आह्वान पर एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है ।देश को आर्थिक रुप से कमजोर किया जा रहा है और कार्पोरेट घरानों के हितों को ध्यान में रखकर आर्थिक नीति बनाई जा रही है जो कि देश की आम जन के लिए खतरनाक है।
धरनास्थल पर कोदू सिंह सदस्य जिला पंचायत ,पूर्व नपा अध्यक्ष श्री प्रेम कुमार त्रिपाठी, रामखेलावन राठौर पूर्व अध्यक्ष नपा, एहसान अली अंसारी, पुरुषोत्तम चौधरी ,सत्येन्द्र दुबे, गुलाब पटेल उपसरपंच पिपरिया, मनोज पटेल पंच परसवार, रामसजीवन गौतम, गुड्डा सोनी, उमेश राय ,नजीर भाई श्रीमती गायत्री त्रिपाठी सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।