जिला चिकित्सालय अनूपपुर में गर्मी से भी बेहाल मरीज

@रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला 

अनूपपुर / जिला अस्पताल में भर्ती मरीज झुलसा देने वाली गर्मी में भी सरकारी सिस्टम की लापरवाही का शिकार होने पर मजबूर हैं. जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं का आलम यह है कि   मरीज वहा की फैली गंदगी व बदबू से परेशान है तो वही वार्डो मे भर्ती मरीज गर्मी से बेहाल है, सिविल सर्जन एस बी अवधीया जिला चिकित्सालय अनूपपुर को चलाने में अक्षम दिखाई पड़ रही है, ना समय पर डॉक्टर आ रहे हैं और ना ही मरीजों को समुचित इलाज मिल पा रहा है | 

*वार्डो मे कूलर दिखावा*

भीषण गर्मी व लू के कारण इन दिनों अस्पतालों में मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। इस गर्मी में चिलचिलाती धूप व लू के कारण होने वाले रोगों के गिरफ्त में बच्चे बूढ़े,महिला व पुरूष सभी आ रहे है। दोपहर लगभग 11 बजे के आसपास अनूपपुर नगर का तापमान लगभग 43.2 मापा गया। गर्मी के इस तापमान को देखकर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि गर्मी अपने चरम सीमा पर है। जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती  मरीज का हाल बेहाल है  वार्डों में एक-एक कूलर तो रखे गए हैं वह भी दिखावे के लिए कूलर में ना तो ठीक से खास लगी हुई है, और न ही उसे पानी भरा जाता है, अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही की वजह से मरीज के लिए लगाए गए कूलर केवल शो पीस है, जल्दी ठीक होने वाला मरीज भी अगर वार्ड में भर्ती हो जाए तो गर्मी की वजह से वह और ज्यादा बीमार पड़ रहा है, 

 *नर्सिंग स्टाफ के लिए चल रहे हैं कूलर*
 जिला चिकित्सालय अनूपपुर में जहां गर्मी से मरीज  बेहाल है  अपनी बीमारी को ठीक करने आए मरीज  वार्डों के अंदर गर्मी व उमस से वह ठीक होने की वजह उल्टा और बीमार हो रहे हैं वार्डो मे लगे कूलर मे जहाँ. पानी नहीं भरा जाता वही नर्सिंग  स्टाफ के कक्ष भारी भरकम कूलर लगाए गए है व बाकायदा उसमें पानी भरकर  चलाया जा रहा है लेकिन मरीजों से सौतेला व्यवहार किया जा रहा है |