जिला चिकित्सालय व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में रक्तदान हेतु शिविर दिवस निर्धारित

जिला चिकित्सालय व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में रक्तदान हेतु शिविर दिवस निर्धारित
अनूपपुर I जिला चिकित्सालय अनूपपुर में माह के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सोमवार तथा चतुर्थ शनिवार तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा में माह के द्वितीय सोमवार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुष्पराजगढ़ में माह के तृतीय सोमवार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतहरी में माह के चतुर्थ सोमवार को जिले में रक्त की कमी को देखते हुए रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर के लिए लैब टैक्निशियन एवं स्टॉफ की आवश्यक उपकरण सहित ड्यिूटी लगाई गई है। निर्धारित दिवसों में आयोजित किए जाने वाले रक्तदान शिविर में आम जन से जरूरतमंद मरीजों के कल्याण के लिए रक्तदान करने की अपील की गई है।