अलग-अलग घटनाओं में तीन की मौत, पुलिस ड्यूटी जांच में- रिपोर्ट @शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

अनूपपुर / जिला चिकित्सालय अनूपपुर एवं चचाई थाना अंतर्गत चचाई एवं चकेठी में तीन अलग-अलग घटनाओं में युवक,बालक एवं युवती सहित तीन की मौत की घटना पर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।  बताया गया कि शहडोल जिले के सिंहपुर थाना के उधिया गांव निवासी 21 वर्षीय युवक विजय पिता बब्बू चौधरी जो विगत रात अपने गांव से मोटरसाइकिल लेकर चचाई थाना अंतर्गत कैल्हौरी गांव में अपने रिश्तेदार के यहां जा रहा था तभी चचाई में शारदा मंदिर के पास अज्ञात कारण से सिर पर गम्भीर चोट आने से जिला चिकित्सालय लाने के पूर्व मृत हो गया दूसरी घटना चचाई नगर की है जहां अमनप्रीत सिंह के ढाई वर्षीय पुत्र हनीप्रीत सिंह जो शुक्रवार की शाम घर के पास स्थित कुएं के पास खेलते हुये अचानक कुएं में गिरने,डूबने से मृत हो गया परिजनों द्वारा बालक को आसपास खोजने बाद कांटा डालकर कुएं में भी खोज भी की जिस दौरान बालक के शर्ट का हिस्सा कांटे में फंसने से ऊपर आने के बाद चचाई थाने में सूचना दी तीसरी घटना चचाई थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत चकेठी के मौहारटोला निवासी पुनउवा सिंह की 21 वर्षीय पुत्री कुमारी ज्योति सिंह गोंड जो शनिवार की सुबह परिवार के साथ घर पर रही है मां तथा पिता एवं परिवार के अन्य सदस्य मजदूरी का काम करने गांव से बाहर गए रहे इसी दौरान 11:30 बजे के लगभग घर से 200 मीटर दूर दक्षिण दिशा में बरगद के पेड़ में चुनरी से फांसी लगाकर मृत स्थिति में ज्योति का शव दिखने पर हो-हल्ला होने पर 15 वर्षीय पुत्र दीपक ने साइकिल से जाकर पिता को बताया घटना की जानकारी लगते ही मोहल्ला एवं गांव के लोग एकत्रित हो गए ग्राम पंचायत चकेठी सरपंच विश्वनाथ सिंह द्वारा घटना की जानकारी चचाई थाना को दिए जाने पर सहायक उप निरीक्षक संतोष सिंह पट्टा पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचकर मृतिका ज्योति सिंह के शव का पंचनामा कर जिला चिकित्सालय अनूपपुर में शव वाहन से पी,एम,हेतु भेजा।  तीनों घटनाओं की सूचना पर जिला चिकित्सालय अनूपपुर पुलिस एवं चचाई थाना की पुलिस द्वारा पंचनामा,शव परीक्षण के साथ जांच कर रही है।