जिला चिकित्सालय अनूपपुर में गंभीर का इलाज फर्श मे लेटा कर करने से, हुई मौत ? @रिपोर्ट - अनीश तिगाला

जिला चिकित्सालय अनूपपुर में गंभीर का इलाज फर्श मे लेटा कर करने से, हुई मौत ?
@रिपोर्ट - अनीश तिगाला
अनूपपुर / सडक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुई महिला को जिला चिकित्सालय अनूपपुर में समुचित इलाज व्यवस्थाओं के साथ न मिलने के कारण उसने दम तोड़ दिया, मामला 08 नवम्बर है जहा पर
कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में मैरटोला(पसला) में शुक्रवार की शाम मवेशियों को चराते हुए पैदल मुख्य मार्ग को पार कर रही 60 वर्षीय अमरितिया बाई कोल पति स्व,लल्ली कोल नि,कोलमी पर अनूपपुर से कोतमा की ओर जा रहा मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 65एम,ई,4157 के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए तेजी से टक्कर मार दी जिससे वृद्धा के शरीर में गंभीर चोट आई उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया जहाँ गंभीर रूप से घायल मरीज को ड्रेसिंग के बाद अस्पताल में एडमिट कर दिया गया |
*फर्श मे लेटा कर चढ़ाई गई ड्रिप*
शासन के लाखों करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद जिला चिकित्सालय अनूपपुर की व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो रहा है यहां के प्रशासनिक व्यवस्था चौपट होने की वजह से मरीज को समुचित उपचार नहीं मिल पा रहा गंभीर रूप से घायल होकर आई वृद्धा महिला को जिला चिकित्सालय अनूपपुर के महिला मेडिकल वार्ड मे बाथरूम के सामने फर्श में एक गद्दा डालकर उसमे लेटा दिया गया और उसे ड्रिप चढ़ाई गई, रात भर वृद्धा महिला दर्द से कहारती रही लेकिन डॉक्टर उसे देखने वार्ड में नहीं आए अव्यवस्थाओं के आलम मे उपचार के दौरान दम तोड़ दिया |