जिला चिकित्सालय का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण
जिला चिकित्सालय की व्यवस्था के संबंध में कलेक्टर ने सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन को दिए निर्देश
अनूपपुर। जिला चिकित्सालय मे अवस्था तथा चिकित्सकों की लापरवाही व शिथिलता की मिल रही शिकायतों को दृष्टिगत रखते हुए देखते हुए कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के द्वारा रविवार को जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा भी उपस्थित रहे कलेक्टर में जिला चिकित्सालय पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जिला चिकित्सालय की व्यवस्था दुरुस्त रखने तथा मरीजों को तत्काल उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही उचित व्यवहार के संबंध में निर्देशित किया। कलेक्टर ने चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया इस दौरान जो भी कमी वार्डों में दिखाई पड़ी उन्हें सुधार के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन को दिए गए।
ड्यूटी टाइम पर नहीं होनी चाहिए लापरवाही

 


कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में सेवाएं दे रहे चिकित्सकों की मीटिंग लेते हुए स्पष्ट रूप से साफ कर दिया कि ड्यूटी टाइम पर चिकित्सकों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चाहे आपातकालीन ड्यूटी हो या ओपीडी के दौरान दोनों ही समय पर निर्धारित टाइम पर अनुपस्थित पाए जाने पर चिकित्सकों पर कार्यवाही की जाएगी। निर्धारित समय में चिकित्सको तथा पैरामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति अनिवार्य रूप से ध्यान में रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।
अधिकारियों को करना होगा नियमित निरीक्षण
कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाएं सुधारने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन दोनों को आवश्यक रूप से चिकित्सालय के प्रत्येक वार्डो का निरीक्षण करते हुए चिकित्सक एवं स्टाफ नर्स सहित ड्यूटी पर उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति के कार्य पर निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया है।
कार्य के दौरान मोबाइल पर सोशल मीडिया चलाने पर होगी कार्यवाही
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक कुमार अवधिया ने बताया कि स्टाफ नर्स सहित अन्य स्टाफ के मरीजों के प्रति जिम्मेदारी को बढ़ाने तथा उनके मरीज के साथ व्यवहार को सुधारने के लिए कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया है इसके साथ ही स्टाफ यदि कार्य के दौरान सोशल मीडिया चलाते हुए पाया गया या फिर चैटिंग करते व्यस्त पाया गया तो उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।