जिला चिकित्सालय पहुंच कलेक्टर ने पुनः किया औचक निरीक्षण

भर्ती वार्डों में पहुंच मरीजो से ली स्वास्थ्य की जानकारी

जिला चिकित्सालय की साफ सफाई अन्य व्यवस्थाओं तथा नवीन भवन के कार्यों का भी लिया जायजा 

अनूपपुर / जिला चिकित्सालय की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लगातार जिला प्रशासन द्वारा कार्य किया जा रहा है। विगत दिनों कलेक्टर के दौरे के पश्चात स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग के लिए जिला चिकित्सालय में अन्य विभाग के अधिकारियों को तैनात किया गया है। जिला चिकित्सालय की स्वास्थ्य गतिविधियों तथा व्यवस्थाओं की जानकारी लेने कलेक्टर  आशीष वशिष्ठ द्वारा स्वयं सघन मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जा रही है। जिसके तहत रविवार को उन्होंने पुनः जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं तथा मरीजो के स्वास्थ्य देखभाल की स्थिति का जायजा लिया।   कलेक्टर के जिला चिकित्सालय भ्रमण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  तन्मय वशिष्ठ शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन सहित अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने जिला चिकित्सालय के शिशु वार्ड का निरीक्षण करते हुए साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने तथा संक्रमण से बचने के लिए प्रतिदिन चादर बदलने के निर्देश दिए गए। उन्होंने मरीज के वार्डों में पर्दे लगाने के साथ ही ऑपरेशन थिएटर, एक्स-रे मशीन के इंस्टॉलेशन कार्य का जायजा लिया। उन्होंने सिकल सेल मरीजो के वार्ड में जाकर से उनसे स्वास्थ्य लाभ तथा स्वास्थ्य सुविधाओं की की जानकारी ली गई। महिला एवं पुरुष वार्ड में सफाई के संबंध में सफाई ठेकेदार को मौके पर निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में मरीज वार्ड व शौचालय तथा संपूर्ण परिसर की साफ-सफाई प्रतिदिन किया जाना नितांत आवश्यक है, इस कार्य को जिम्मेदारी से निभाएं। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने मरीज के सीटी स्कैन संबंधी आवश्यकता पर जांच कराने के निर्देश दिए। उन्होंने भ्रमण के दौरान एनआरसी तथा डिलीवरी रूम आदि के संबंध में भी अधिकारियों से जानकारी ली एवं जिला चिकित्सालय परिसर में बनाए जा रहे नवीन भवन का अवलोकन करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पीआईयू के साथ समन्वय कर आवश्यक निर्माण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।