घर-घर ये संदेश पहुंचायें, चलो मिलके सबको जागरूक मतदाता बनायें 
युवाओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर दिया संदेश
उमरिया- जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य एवं मुख्य कार्यपालिका अधिकारी जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी के निर्देशन व नगर पालिका मुख्य अधिकारी भूपेंद्र सिंह के मार्गदर्शन पर वार्ड नं 5 में नगर पालिका के अधिकारी व युवा टीम उमरिया की उपस्थिति में विद्यालय के छात्राओं के सहयोग से मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता रैली विद्यालय परिसर से आरंभ होते हुए वार्ड नंबर 5 के विभिन्न मार्गो से होते हुए विद्यालय में ही समापन की गई। रैली के दौरान उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं ने सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो नारे से लोगों को मतदान करने जागरूक व प्रेरित किया। मतदाता जागरूकता वॉलिंटियर हिमांशु तिवारी ने कहा कि  मतदान प्रत्येक नागरिक का सबसे कीमती अधिकार है, और हमारा नैतिक दायित्व है कि हम अपने मतदान की अखंडता सुनिश्चित करें। यदि आप अपने देश की प्रगति का हिस्सा बनना चाहते हैं तो जरूर मतदान करें। मतदान केवल हमारा लोकतांत्रिक अधिकार ही नहीं है बल्कि यह सम्मान से जीने का अधिकार भी है। हम एक स्वतंत्र देश का नागरिक हैं। मतदान हमारा अधिकार ही नहीं बल्कि हमारी जिम्मेदारी भी है। मतदान ऐसी शक्ति है जिसका उपयोग कर हम एक योग्य व्यक्ति को चुन सकते हैं और अपने देश के विकास में भागीदार हो सकते हैं। इसी दृष्टिकोण के साथ अपनी जिम्मेदारी को निभायें और मताधिकार का प्रयोग करें।रैली के दौरान लल्लू लाल खटीक , शिवकुमार सिंह , आगनवाड़ी कार्यकर्त्ता हेमलता दाहिया, मतदाता जागरूकता वालंटियर हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,शिखा बर्मन, ज्योति कोल,संजना सिंह, महक चौधरी, माही सोनी सुनील प्रजापति, विशाल बिंद, नैंसी सोनी एवं सभी उपस्थित रहे।