जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्राग रूम का किया निरीक्षण
अनूपपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत होने वाली मतगणना के लिए स्थापित मतगणना केंद्र और स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सीसीटीवी के माध्यम से स्ट्रांग रूम परिसर पर की जा रही निगरानी एवं सुरक्षा व्यवस्था कार्य का जायजा लिया। कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ, रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा क्षेत्र कोतमा अजीत तिर्की, विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर श्रीमती दीपशिखा भगत, विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़ दीपक पाण्डेय के द्वारा मतगणना केंद्र और स्ट्रांग रूम का नियमित निरीक्षण किया जा रहा है।